बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के एलान के बाद भी नेताओं और दलों के बीच जुबानी जंग जारी है। राजद लगातार एनडीए पर नतीजों को लेकर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप कर रही है। इसी क्रम में नतीजों के सामने आने के बाद आज पहली बार महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट और सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आए।
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने सबसे पहले कहा,’ मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ। जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया, जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है।’
इसके अलावा तेजस्वी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि पोस्टल बैलट को पहले क्यों नहीं गिना गया और कई सीटों पर इन वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया? तेजस्वी ने कहा कि 20 सीटों पर महागठबंधन बेहद कम अंतर से हारा है और कई सीटों पर 900 पोस्टल बैलट को अवैध घोषित किया गया।