सीएम योगी ने ट्वीट कर बताई संत कबीरनगर और बुलंदशहर की खासियत, एक जनपद एक उत्पाद में जानें क्या है खास

उत्तरप्रदेश सरकार वोकल फ़ॉर लोकल और एक जनपद एक उत्पाद योजना को राज्य सरकार जम कर प्रोत्साहित कर रही है। हर प्रोडक्ट और कलाकृति को पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार भी जमकर मेहनत करती नजर आ रही है।

इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर संत कबीरनगर और बुलंदशहर के खास उत्पादों के बारे में जानकारी दी।


संत कबीरनगर के कलाकारों और उनके बनाये उत्पादों के बारे में बताते हुए सीएम ने अपने तवीतमे लिखा,’शताब्दियों से पीतल के उत्पादों को अपनी उत्कृष्ट एवं बारीक कारीगरी से सम्मोहक स्वरूप प्रदान करते संत कबीर नगर के कारीगर आज वैश्विक स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।’एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना ने यहां के शिल्पकारों के जीवन को रचनात्मक प्रकाश से दीप्त कर दिया है।’

बुलंदशहर जिले की खास क़लाकृति के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा,’चीनी मिट्टी के अद्वितीय उत्पादों के द्वारा भारतीय शिल्पकारी को वैश्विक क्षितिज पर नए आयाम देती बुलंदशहर की यह कला अप्रतिम है। ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना सिरेमिक आधारित उद्योग व उससे जुड़े हुनरमंदों के जीवन को समृद्धि और सम्मान से पूरित कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *