बिहार चुनाव: हार पर अपनी ही पार्टी पर बरसे कांग्रेसी नेता तारिक अनवर

बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी दल बैठक कर चुनाव के विश्लेषण में लगे है. मगर कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने महागठबंधन की हार पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

 मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से महागठबंधन बिहार में सरकार बनाने से चूक गया. उन्होंने कहा की कांग्रेस को इस हार पर आत्म चिंतन करने की ज़रूरत है.

 तारिक अनवर ने कहा “खान चूक हो गई इसके लिए मैंने अपने ढंग से बात उठाई है. पार्टी को हार पर बात करनी चाहिए, चिंतन करना चाहिए. यह सच्चाई है की हमें 70 में से 19 सीटें ही मिली. जबकि एक्सपेक्टेशन कहीं ज्यादा था. हम मानते है की हमारा परफॉरमेंस बेहतर होता तो हमारी सरकार होती बिहार में.”

बिहार में AIMIM के परफॉरमेंस के ऊपर बात करते हुए तारिक अनवर ने कहा “बिहार में AMIMI की एंट्री शुभ संकेत नहीं है. कांग्रेस के उम्मीदवारों के हारने में AIMIM का भी बड़ा योगदान रहा है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *