‘बाबा का ढाबा’ वीडियो बनाने वाले के खिलाफ ही ‘बाबा’ ने दर्ज़ करवाई धोखाधड़ी की शिकायत, जाने क्या है मामला

आपको याद होगा कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ‘बाबा का ढाबा’ नाम से एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें दिल्ली के मालवीय नगर में रहने वाले बूढ़े पति-पत्नी एक ढाबा चलाकर अपना गुजर-बसर करते है. उसी ढाबे के ‘बाबा’ कांता प्रसाद ने वीडियो बनाने वाले यूटूबेर गौरव वासन पर ही धोखधड़ी का आरोप लगाया है.

दरअसल जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग ढाबे पर खाना खाने आने लगे और बहुत से लोगों ने बूढ़े दम्पति की मदद की पेशकश भी की. इसी दौरान गौरव ने कुछ बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा था की जिसको भी बूढ़े दम्पति की मदद करनी है वह इन खातों में रूपए जमा करवा सकते है जो सीधे बाबा के पास जाएंगे.

देश भर से लोगों ने गौरव द्वारा शेयर किये बैंक एकाउंट्स में पैसे डलवाये मगर वह रूपए कभी कांता प्रसाद तक पहुंचे ही नहीं. यह कहना है खुद कांता प्रसाद का. उन्होंने गौरव पर आरोप लगाया की गौरव ने अपने और अपने परिवारवालों के बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर की जिसके बाद लोगों ने उसमें पैसे डलवाये जिसे गौरव ने अपने पास ही रख लिया. उन्हें कुछ भी नहीं मिला.

कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज़ करवाई है. पुलिस ने कहा है की इस मामले में जांच जारी है मगर फिलहाल कोई FIR दर्ज़ नहीं की गई है.

वहीँ यूटूबेर और बाबा का ढाबा वीडियो शूट करने वाले गौरव वासन का इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. 

फिर से सुनसान हुआ ‘बाबा का ढाबा’, बनकर रह गया सेल्फी पॉइंट, बाबा ने जताई नाराज़गी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘बाबा का ढाबा’, देखें वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *