जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही। आए दिन आर्मी और पुलिस पर आतंकवादी हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे ही आज हुए एक हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद। यह दोनों शहीद जवान बिहार के रहने वाले थे। खबरों के मुताबिक शहीद जवानों में खुर्शीद खान रोहतास और लवकुश शर्मा जहानाबाद के रहने वाले थे।
आपको बता दें कि यह दोनों ही जवान जम्मू-कश्मीर के बारामूला के करीरी इलाके में नावां मोड़ पर बने नाके पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही आतंकियों ने घातक हमला बोला और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इसी कायराना हमले में लवकुश और खुर्शीद खान शहीद हो गए।