सुशांत सिंह राजपूत मामले में शक के दायरे और सवालों के घेरे में जो नाम सबसे ज्यादा है वह नाम है रिया चक्रवर्ती का। सोशल मीडिया पर सुशांत के परिवार से लेकर उनके फैन्स तक न सिर्फ कई बार उनपर गंभीर आरोप लगा चुके हैं बल्कि उनकी गिरफ्तारी की मांग भी उठती रही है। इन सब के बीच जांच एजेंसी सीबीआई इस मामले में लगातार दो दिन से उनसे पूछताछ कर रही है।
दो दिन से सीबीआई के सवालों से तंग आई रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई से शिकायत की है कि उनका हैरेसमेंट किया जा रहा है। इस शिकायत को सुनने के बाद सीबीआई के अधिकारी ने उन्हें जवाब दिया कि ऐसा बिल्कुल नही है। अगर हमें आपका हैरेसमेंट करना होता तो हम आपको पटना बुलाते लेकिन हमें पता है आप वहां सुरक्षित नही रहतीं, यही वजह है कि हम मुम्बई में आपसे पूछताछ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती से पहले सीबीआई की टीम सैमुअल मिरांडा, नीरज और एक अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ कर चुकी है। रिया के भाई शौविक से भी सीबीआई की टीम ने कई सवाल किए हैं और अब गौरव आर्या नाम के व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने बुलाया है। गौरव वही व्यक्ति है जिससे रिया ने ड्रग्स के बारे में व्हाट्सएप्प पर बात की थी।