शाओमी के बाद अब रियलमी ने भी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Realme M1 Sonic रखा है. 10 सितम्बर से इस टूथब्रश को रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने दावा किया है की इसमें एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स लगे है. यही नहीं, कंपनी ने ये भी दावा किया है की एक बार चार्ज करने के बाद ये टूथब्रश 90 दिनों तक काम करता है.
रियलमी के अनुसार टूथब्रश में 4 मोड है. पहला है सेंसेटिव दातों के लिए सॉफ्ट मोड, दूसरा मोड कंपनी ने दिया है क्लीन मोड, दांतो की गहरी सफाई के लिए कंपनी ने वाइट मोड उपलब्ध करवाया है और कोई अगर दांतो की पोलिश करना चाहता है तो वह चौथे मोड का इस्तेमाल कर सकता है. फिलहाल ये 2 रंगो में उपलब्ध होगा, पहला सफ़ेद और दूसरा नीला. कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है की इस रेंज में जितने भी टूथब्रश है, ये उनसे कहीं बेहतर दांतो की सफाई करता है.
कंपनी ने ये जानकारी दी की एक मिनट में ब्रश 3400 बार वाइब्रेट होगा. इसके एंटी-बैक्टीरियल ब्रिसल्स दांतो को साफ़ रखने में मदद करेंग। कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रुपए रखी है. बतादें की शाओमी के भी 2 इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश बाजार में उपलब्ध है जिनकी कीमत 1299 और 599 रुपए है.