पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के पहले बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। 117 सदस्यीय विधानसभा में 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन विधायकों में तीन मंत्रियों समेत कांग्रेस के 14 विधायक, अकाली दल के 6 विधायक और आम आदमी पार्टी के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने घरों में आइसोलेट हो गए हैं।
इन विधायकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद असली समस्या अकाली दल और आम आदमी पार्टी के सामने है क्योंकि पॉजिटिव पाए गए कई विधायक पार्टियों द्वारा बुलाये गए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए थे। ऐसे में सभी विधायकों को कम से कम 7 दिन तक खुद को आइसोलेशन में रखने की जरूरत होगी। विधानसभा सत्र शुरू होने में बस 2 दिन का वक़्त है ऐसे में सत्र पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
हालांकि विधायकों के पॉजिटिव होने के बाद सदन में विपक्ष का कमजोर होने का फायदा सत्ता पक्ष को मिलना लाजमी है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार पहले से ही जहरीली शराब, शराब की तस्करी, नकली बीज, कोविड के कारण सूबे में बढ़ रही मौतों जैसे अहम मुद्दों पर घिरी हुई है। ऐसे में विपक्ष का कमजोर होना सत्ता पक्ष को राहत देने वाला साबित हो सकता है।