वैश्विक महामारी कोरोना से बिहार भी अछूता नही है लेकिन हाल के दिनों में जांच की बढ़ी संख्या, जागरूकता और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में पहले से ज्यादा सुधार ने अब बिहार में कोरोना से लड़ाई को आसान जरूर बना दिया है। ग्रामीण इलाकों में संक्रमण कम हुआ है जबकि शहरी इलाकों में भीड़ और लापरवाही ने संक्रमण को 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कुल 1,969 नए मामले सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत इस महामारी के प्रकोप की वजह से हो गई। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो 24 घंटे में 2,029 मरीज इस वायरस को मात देकर अपने घर लौट गए। इन आंकड़ों के साथ ही अब तक संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़ कर 1,40,234 पर पहुंच गया है। अब तक कुल ठीक हुए लोगों की बात करें तो 1,23,404 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 16,107 है।
जांच की बात करें तो बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,27,404 सैंपल की जांच की गई। कुल 1,23,404 मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि बिहार उन चुनिंदा राज्यों में से है जहां प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा जांच हो रही है और रिकवरी रेट लगभग 88 फीसदी है।