उत्तरप्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर अब योगी सरकार सख्ती बरतने के मूड में है। सीएम योगी ने इससे संबंधित योजना बना कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।इस आदेश में पुलिस और गृह विभाग के अफसरों से कहा गया है कि जहां भी लड़कियों को धोखे में रखकर शादी करने और उसके बाद उन्हें प्रताड़ित करने के मामले जानकारी में आए उन पर पुलिस की ओर से फौरन कार्रवाई की जाए।
हाल के दिनों में कानपुर, मेरठ, लखीमपुर खीरी सहित कई जिलों से लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद योगी सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में इन घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले कानपुर से ऐसे पांच मामले सामने आए थे। वहीं लखमीपुर खीरी और मेरठ में दो लड़कियों की हत्या की जांच के क्रम में भी लव जिहाद का एंगल सामने आया था। इन घटनाओं को बढ़ने से रोकने के लिए फिलहाल सख्ती बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी गई है साथ ही इसका आकलन करने को भी कहा गया है कि क्या इसके लिए किसी नए कानून की जरूरत है।