केंद्रीय मंत्री और लोजपा के नेता रामविलास पासवान को तबितय बिगड़ने पर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें फेफड़ों और किडनी में परेशानी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 74 वर्षीय रामविलास पासवान को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि पासवान को कई तरह की परेशानी हैं। उनका हृदय भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
गौरतलब है कि रामविलास पासवान लंबे समय से सक्रिय राजनीति में हैं। अब तक कुल 11 चुनाव लड़ चुके पासवान इनमे से 9 चुनाव जीते हैं और 6 बार मंत्री बन चुके हैं। एक वक्त पासवान के नाम सबसे ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी रहा है। उनके पुत्र चिराग पासवान भी जमुई से सांसद हैं और इन दिनों पार्टी के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।