पीएम मोदी आज अंडमान निकोबार में समुद्र के नीचे ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन करेंगे ।पीएम ने रविवार को ऑप्टिकल फाइबर पर जानकारी देते हुए कहा था कि ये सुनिश्चित करना है कि अंडमान व निकोबार को बाहरी दुनिया से वर्चुअल तरीके से जुड़ने में कोई परेशानी न हो.. उन्होने ये भी कहा कि अंडमान और निकोबार ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम में अहम भूमिका अदा करेंगे। पीएम ने यह भी कहा था कि अंडमान निकोबार द्वीप में कई प्रीमियर संस्थान शुरू करने की भी सरकारी योजना बनाई गई है। आज पीएम इन योजनाओं का भी ऐलान कर सकते हैं।
दूसरी तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री की तरफ से आत्मनिर्भर भारत स्पीच भी डिलीवर की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत मे सहयोग देने को तैयार है और इसी क्रम में 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस ऐलान के बाद स्पष्ट है कि यह सामान अब मेड इन इंडिया होंगे।