एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार को कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसल गया। इस हादसे के वक्त विमान में 190 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है। विमान दुबई से आ रहा था और रनवे पर लैंडिंग करते हुए फिसल गया। इससे विमान के 2 टुकड़े हो गए थे। गनीमत रही कि सामने का हिस्सा खाई में गिरने से बच गया।
कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुआ यह कोई पहला विमान हादसा नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, एक नजर-
7 नवंबर, 2008 : जेद्दाह से आए विमान का पंख जमीन से टकराया। कोई हताहत नहीं।
9 जुलाई, 2012 : विमान भारी बारिश से फिसला। लैंडिंग गियर टूटा। कोई हताहत नहीं।
5 अप्रैल, 2017 : एयर इंडिया के विमान का उड़ान भरते समय इंजन फेल। टायर फटा। कोई हताहत नहीं।
4 अगस्त, 2017 : बंगलूरू से आ रहा विमान लैंडिंग के दौरान फिसल कर क्षतिग्रस्त हो गया। कोई हताहत नहीं।