सुप्रीम कोर्ट ने आज कोरोना से मौत मामले में मुआवजे को लेकर अहम फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कोर्ट एक समान मुआवजा तय करने का निर्देश नही देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य अपने संसाधनों के हिसाब से नीति बना सकते हैं।कोर्ट पूरे देश में लागू होने वाला कोई आदेश नहीं देगा।
गौरतलब है कि इस याचिका में अपील की गई थी कि कोरोना से हुए मौत मामले में पूरे देश मे एक समान मुआवजे की नीति बने। हालांकि कोर्ट ने अपने फैसले में राज्यों को फैसला लेने का अधिकार दे दिया। आपको यह भी बता दें कि बिहार सहित कई राज्य जहां कोरोना से होने वाली मौत पर मुआवजा का एलान कर चुके हैं वहीं कई राज्यों में ऐसा कोई प्रावधान नही है।