कांग्रेस में मचा अंदरूनी घमासान फिलहाल थमता नजर आ रही है। अभी-अभी मिल रही बड़ी खबर के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में तमाम मुद्दों पर लंबी और विस्तृत चर्चा के बाद नतीजे के रूप में फिलहाल यही सामने आया है कि सोनिया गांधी अगले एक साल तक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। इससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस को अभी फिलहाल पूर्णकालिक अध्यक्ष नही मिलने जा रहा है और यह पद फिलहाल गांधी परिवार के पास ही रहेगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह तब खुलकर सामने आ गई थी जब 23 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कर पार्टी में बड़े बदलाव की बात कही थी। इसके बाद सोनिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि सब मिलकर नया अध्यक्ष चुनेंगे। हालांकि बाद में राहुल के बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी। खबरों के मुताबिक राहुल ने कहा था कि चिट्ठी लिखने वाले नेताओं की बीजेपी से सांठगांठ है। बाद में कपिल सिब्बल सहित रणदीप सुरजेवला ने इस बयान को आधारहीन बताया था।