प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि केंद्र सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्य किये हैं,जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखे जाने पर भी हमला बोला है।
नई दिल्ली: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही हैं। लगातार बैठकें हो रही हैं।
इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA के सांसदों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सांसदों को कई अहम निर्देश दिए और साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर भी हमला बोला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि राम मंदिर निर्माण, धारा 370, विदेशों में देश की धूम जैसे मुद्दे देश का हर व्यक्ति जानता है।
इसलिए सांसद अब अपने क्षेत्रों में गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धियों जैसे केंद्र सरकार के कामो के बारे में लोगों को बताये उनसे बात करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद मेरा माटी ,मेरा देश कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और साथ ही आगामी त्यौहारों पर एनडीए की तरफ से कार्यक्रम करें।
हमने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया- प्रधानमंत्री मोदी
NDA के गठबंधन को लेकर मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन धर्म के पालन में सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा, “बिहार में नीतीश कुमार को तब मुख्यमंत्री बनाया गया, जब हमारे विधायक उनसे ज्यादा थे फिर भी हमने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया ।
पिछली बार भी वही किया गया।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी के समय से अब तक हमलोगों ने गठबंधन धर्म का पालन किया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर भी करारा हमला बोला है उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का सिर्फ़ चोला बदला है, चरित्र वही है।
पीएम ने कहा कि सभी जानते हैं कि चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने यूपीए नाम बदलकर I.N.D.I.A इसलिए किया क्योंकि वो उनके दस साल के कार्यकाल में किए गए कारनामों को याद नहीं करना चाहते।