राजद नेता तेजप्रताप यादव अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे थे। इसी क्रम में वह होटल कैपिटल रेजीडेंसी में ठहरे थे। अब उनका इस होटल में रुकना विवादों में घिर गया है और होटल मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबरों के मुताबिक झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए होटल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे और तेजप्रताप का होटल में रुकना आदेश का उल्लंघन माना गया।
जानकारी के मुताबिक झारखंड के रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल कैपिटल रेजिडेंसी में कमरा नंबर 507 को राजद नेता तेज प्रताप यादव को देने के आरोप में होटल के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। रांची के अंचल अधिकारी के बयान पर चुटिया थाना में धारा 188/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को उनके होटल में होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और जबरन होटल खुलवाया और इस दौरान कमरे में तेज प्रताप मौजूद थे। इसी के बाद प्राथमिकी का आदेश दिया गया।