संसद में मणिपुर के नाम पर पक्ष-विपक्ष के सियासी खेल के बीच विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर

संसद में मणिपुर हिंसा के चलते हंगामा जारी है और मणिपुर में  हिंसा का दौर थमा नहीं है। संसद सत्र के छठवें  दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा।

सारे विपक्षी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद भवन पहुंचे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के कक्ष में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक में बनी थी विपक्षी नेताओं का कहना है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी सरकार धारा 367 के तहत मणिपुर पर चर्चा करने को तैयार नहीं है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और बीआरएस सांसद नागेश्वर राव ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का दाखिल किया।

यह अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के मुद्दे पर किया गया है, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को मंजूर कर लिया है केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सप्ताह चर्चा हो सकती है।

वहीं विपक्ष मणिपुर में जारी हिंसा पर सदन में चर्चा और पीएम मोदी से जवाब मांग रहा है इस पर गृह मंत्री अमित शाह जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री से जवाब चाहती है।

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।

हंगामे के बीच जन विश्वास संशोधन बिल समेत दो विधेयक पास हुए वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के वक्त विपक्ष के सांसद मणिपुर मणिपुर और भाजपा सांसद मोदी मोदी के नारे लगाते रहे जिसके बाद दुबारा सदन स्थगित कर दी गई।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर सरकार की सिफारिश पर दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले  की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *