कोरोना से त्रस्त अमेरिका में नई बीमारी की दस्तक, 400 लोग संक्रमित

दुनिया भर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। खास कर अमेरिका, ब्राज़ील और भारत इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं। लाखों लोग इससे अब तक संक्रमित हो चुके हैं वहीं लाखों की मौत भी अभी तक इस महामारी की वजह से हो चुकी है। इसी बीच इस महामारी से निपटने की कोशिशों में लगे अमेरिका में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। इस अंजान बीमारी से अभी तक 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वही 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती होने पड़ा है।

अमेरिका स्थित सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की तरफ से अलर्ट जारी कर कहा गया है कि थॉमसन इंटरनैशनल कंपनी की तरफ से सप्लाई की गई प्याज का सेवन ना करें। अगर आपने इस प्याज से खाने का कोई समान बना लिया है तो इसे खाएं नहीं बल्कि फेंक दें। क्योंकि इन प्याज के जरिए सैल्मोनेला बैक्टीरिया का संक्रमण फैल रहा है। 

यह संक्रमण लाल प्याज में पाए जाने वाले बैक्टीरिया की वजह से होता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, उल्टी, डायरिया इत्यादि प्रमुख हैं। इसके लक्षण सामने आने में आमतौर पर छह दिन का वक़्त लगता है। अगर इसका इलाज समय से न हो तो यह पाचन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता है और इंसान का ऑर्गन फेलियर हो सकता है। वहीं इस तरह के प्याज सप्लाई करने वाली कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि कुछ शिकायतें मिली है, जिसकी जांच की जा रही है और फिलहाल सप्लाई रोक दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *