कपिल मिश्रा का ट्वीट- दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन की पत्नी को आप देगी टिकट, जेल में मिलेंगी VVIP सुविधाएं

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर आज बड़ा दावा किया है। इस ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है। कपिल ने आज किये अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे ताहिर हुसैन की पत्नी को आम आदमी पार्टी टिकट देगी। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ताहिर हुसैन को जेल में वीवीआइपी सुविधाएं भी दी जाएंगी और केजरीवाल सरकार राजद्रोह की फ़ाइल भी आगे नही बढ़ने देगी। उन्होंने आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के बारे में लिखा कि अंकित शर्मा के हत्यारों से मिला अमानतुल्लाह खान। कपिल ने इस ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक भी शेयर किया है।


आपको बता दें कि फरवरी में हुए दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन है। इस पूरे मामले में उस पर गंभीर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और फिलहाल वह जेल में बंद है। वह आम आदमी पार्टी से पार्षद रह चुका है। कपिल मिश्रा यह लगातार कहते रहे हैं कि ताहिर हुसैन दंगों के समय संजय सिंह और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के संपर्क में था। ताहिर हुसैन के ऊपर अंकित शर्मा और दिल्ली के दंगों को लेकर दो समुदायों को भड़काने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल की है जिसको लेकर सुनवाई चल रही है। वहीं कुछ दिनों पहले ताहिर हुसैन ने अपने गुनाहों को स्वीकार करते हुये कहा कि हां मैंने दूसरे समुदाय को सबक सिखाने के लिए दिल्ली दंगे की साजिश रची थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *