बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अक्सर चर्चा में रहते हैं। खास कर सुशांत सिंह राजपूत केस में जिस तरह वह एक्शन मोड में दिखे और लगातार मोर्चा संभाले रहे वह काबिले तारीफ है। हालांकि इन सब के बीच उनको लेकर कई तरह की अफवाहें भी बीच-बीच मे फैल जाती हैं। इन्ही अफवाहों में से एक अफवाह कल तब फैल गई जब बिहार के एक लोकल पोर्टल ने खबर चला दी कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैली और देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक महकमे में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि आखिर सच क्या है? इसके बाद डीजीपी ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की तब असलियत का पता चला। बिहार डीजीपी ने लिखा,”अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है। इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप?”
अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है.इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप ?
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 23, 2020
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नही है जब ऐसी झूठी और आधारहीन खबरें वायरल हुई हैं। इससे पहले भी कई बार उनके इस्तीफा देने और मुख्यधारा की राजनीति में आकर चुनाव लड़ने संबंधी खबरें वायरल हो चुकी हैं। हालांकि यह खबरें निराधार साबित होती रही हैं।