राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस संघ की सक्रियता से बेचैन हो रही है और लगातार संघ और भारतीय जनता पार्टी पे हमला बोल रही है
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजस्थान का सियासी पारा लगातार गरमाया हुआ है. कांग्रेस आरएसएस की सक्रियता से बेचैन है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा संघ पर हमलावर हैं राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की बढ़ती गतिविधियां, संघ प्रमुख के लगातार दौरे और हर वर्ग को संघ से जोड़ने के लिए हो रहे आयोजनों ने राजस्थान में कांग्रेस की नींद उड़ा दी है
कांग्रेस राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भाजपा और संघ को झूठा और बेईमान तक बता रहे हैं कांग्रेस संघ की ताकत को जानती है कि उसकी घर घर तक पहुंच और हिन्दुत्वबादी विचारधारा कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में खतरा बन सकती है.
गोविन्द डोटासरा की संघ को चेतावनी-
कांग्रेस प्रचार कर रही है कि संघ ही असली भाजपा है भाजपा तो सिर्फ नाम की है शक्ति तो संघ के ही हाथ में है वो ही टिकट तय करता है. वो ही मंत्री और मुख्यमंत्री बनाता है. डोटासरा तो यहां तक चेतावनी दे रहे हैं कि 2023 में राजस्थान और 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद संघ के कार्यकर्ता ढूंढने पे भी नहीं मिलेंगे
भाजपा ने भी किया पलटवार –
कांग्रेस संघ को राजनीतिक संगठन मानती है. सीएम गहलोत से लेकर डोटासरा तक सब संघ को कई बार चुनाव लड़ने तक का न्यौता दे चुके हैं. कांग्रेस पे भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि संघ पर इस तरह की टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
ये सच है कि आज बीजेपी के अधिकांश विधायक संघ की नर्सरी में पले बढ़े हैं. आज भी संघ के आयोजनों में , शाखा में संघ के गणवेश में भाजपा नेता नजर आते हैं