उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले की नेपाल से सटी सोनौली सीमा पर आज एक चीनी नागरिक को अवैध घुसपैठ करते वक़्त सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने धर दबोचा और यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। यह व्यक्ति चीन का नागरिक है और इसका नाम शेन ली है। इस व्यक्ति पर पुलिस ने विदेशी विषयक अधिनियम,14 विदेशी अधिनियम एक्ट, 420 और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर चीन से 30 जनवरी को भारत पहुंचा था। इसके बाद यह 8 मार्च को नेपाल चला गया और बाद में कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गया। इसी बीच 6 जून को उसका नेपाल का टूरिस्ट वीजा 6 जून को एक्सपायर हो गया और इसके बाद इसने अवैध तरीके से भारत मे घुसने का प्रयास किया। इसके पीछे कारण यह था कि भारत मे इसका वीजा 6 सितंबर तक मान्य है। हालांकि कोरोना की वजह से नेपाल और भारत की सीमाएं सील हैं और आवागमन प्रतिबंधित है ऐसे में इसकी एंट्री अवैध है और इसलिए इस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।