विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट के बीच उद्घाटन, शिलान्यास और वादों की बरसात सरकार की तरफ से शुरू हो चुकी है वहीं विपक्ष अपने तरकश से आरोप- प्रत्यारोप के नए-नए तीर रोज सरकार पर चलाकर लगातार हमलावर है। हर दिन जहां सरकार के मुखिया नीतीश कुमार एक अलग कार्यक्रम में शामिल नजर आ रहे वहीं नई घोषणाएं भी रोज हो रही हैं।
इसी क्रम में नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा एलान करते हुए एक बड़े वर्ग के लिए सौगात दे दी। नीतीश सरकार ने शनिवार को शिक्षकों की वेतन में वृद्धि करने का फैसला किया है। इसके तहत बिहार शिक्षा विभाग ने पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकायों के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि यह वृद्धि अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले सत्र में लागू होगी।