उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।
आपको बता दें कि इससे पहले भी योगी कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की वजह से दो मंत्रियों का निधन भी गत दिनों हो गया। इन मंत्रियों में चेतन चौहान और कमला रानी वरुण हैं। इसके अलावा इससे पहले बुधवार को कैबिनेट मंत्री पंचायतराज भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वह मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। कोरोना संक्रमण से कई बड़े राजनेता संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले आज पंजाब की राजनीति में उस समय हलचल मच गई थी जब एक साथ 23 विधायक पॉजिटिव मिले थे।