यूपी- राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 11 लोग नजरबंद किए गए, जानें कारण

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से मिल रही खबर के मुताबिक यहां बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के पिता और भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह समेत 11 लोगों को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। इन सभी लोगों को आज शाम 5 बजे से कल रात 9 बजे तक घर मे ही नजरबंद किया गया है। यह कार्रवाई माहौल बिगड़ने की शंका के बीच की गई है।


ख़बरों के मुताबिक राजा उदय प्रताप हर साल मुहर्रम पर हनुमान मंदिर में हनुमान पाठ और भंडारे का आयोजन करते हैं। यह आयोजन हनुमान मंदिर में एक बंदर की हुई मौत के बाद से लगातार किया जाता रहा है लेकिन मुहर्रम पर इसी हनुमान मंदिर के बगल से जुलूस भी निकलता है और माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन विगत तीन साल से मंदिर में होने वाले आयोजन की इजाजत नही देता है।


दरअसल मोहर्रम के दिन ही 2005 में बंदर को गोली मार दी गई थी। जिसके बाद से इलाके के लोग बंदर की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन करते हैं। 2015 से राजा भैया के पिता ने मंदिर पर पूजा-पाठ को भव्य रूप दे दिया। इसके बाद दो समुदाय में टकराव देखते हुए जिला प्रशासन ने 2016 में इस आयोजन पर रोक लगा दी थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है लेकिन कोर्ट ने इस पर जिला प्रशासन को फैसला लेने का अधिकार दिया गया था जिसके बाद नजरबंद की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *