कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र सह केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका रवाना हो गए हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की तरफ से एक ट्वीट के माध्यम से दी गई है। जानकारी के मुताबिक सोनिया रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका गई हैं। यह पहले ही होना था लेकिन कोरोना महामारी के वजह से इसमें देरी हुई।
सुरजेवाला ने राहुल-सोनिया के अमेरिका रवाना होने की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, ”कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं। यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी। उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। इस मौके पर हम उनकी अच्छी कामना के लिए धन्यवाद देते हैं।”
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है।