‘सिक्सर किंग’ और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. युवराज सिंह फिर से क्रिकेट के मैदान में दो-दो हाथ करना चाहते है. इसके लिए बकायदा इन्होने बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को एक खत भी लिखा है जिसके अंदर उन्होंने संन्यास से वापसी करने की इच्छा ज़ाहिर की है. खत में उन्हों लिखा है की वह पंजाब के लिए टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं. युवराज ने पिछले साल जून 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी.
क्रिकबज़ में छपे एक लेख के अनुसार युवराज को पंजाब में युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुण सीखना बेहद पसंद है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों जब वह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे थे तो उसी दौरान उन्हें ये अहसास हुआ की उनमें अभी क्रिकेट खेलने का जज़्बा बाकी है. लेख के अनुसार पीसीए सचिव पुनीत बाली वह शख्स है जिनके कहने पर युवराज सिंह ने संन्यास से लौटने का फैसला किया है.
आपको बतादें की युवराज को टी-20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शामिल किया जाता रहा है.