अब जल्द ही फिर से कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, इस दिन से खुलेगा पर्यटकों के लिए

दुनिया के सात अजूबों में शुमार और इश्क़ की सबसे बड़ी निशानी यानि ताजमहल का दीदार करने का सपना देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अनलॉक की प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने ताजमल को आम पर्यटकों के लिए 21 सितम्बर से फिर से खोलने का फैसला किया है. इसके साथ ही आगरे का किला भी आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा.

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने ताजमहल और किला खोलने के आदेश जारी कर दिए है. फिलहाल एक दिन में 5000 लोगों को ही ताजमहल देखने की अनुमति दी जाएगी. मगर इसके साथ ताजमहल का दीदार करने आये पर्यटकों को कुछ सख्त नियम फॉलो करने होंगे. पर्यटकों के लिए ज़रूरी नियमों की सूची सरकार जल्द ही जारी करेगी.

आपको बतादें की पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ज्यादातर पर्यटक स्थल खोल दिए गए थे मगर ताजमहल और आगरे के किला अभी भी पर्यटकों के लिए बंद था. पिछले कुछ समय से इसे खोलने की मांग भी उठ रही थी. आगरा में व्यपारियो को मानना था की ताजमहल के बंद होने से उनके सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कोरोना के चलते 17 मार्च को सरकार ने ताजमहल और आगरे के किले को बंद करने का फैसला किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *