बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों और उनसे जुड़े विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं। उनसे जुड़े विवाद थमने का नाम नही ले रहे। शिवसेना, संजय राउत, सुशांत सिंह राजपूत केस के अलावा उनके नाम एक और विवाद तब जुड़ गया था जब प्लेन के भीतर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए पत्रकारों की भीड़ जमा हो गई।
इस घटना से संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीजीसीए ने इंडिगो से उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। अब इस मामले में डीजीसीए ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी पूर्व निर्धारित उड़ान में किसी को फोटोग्राफी करते हुए पाया गया तो उस मार्ग पर उड़ान को दो सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
डीजीसीए ने शनिवार को अपने आदेश में कहा, ‘फैसला किया गया है कि अब से यदि किसी पूर्व निर्धारित यात्री विमान में इस तरह का कोई उल्लंघन (फोटोग्राफी) होता है तो उस मार्ग पर उड़ान को अगले दिन से दो सप्ताह की अवधि के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।’