यूपी के लखीमपुर खीरी में लड़की से हैवानियत की हदें पार, गैंगरेप कर हत्या

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इस घटना में एक लड़की की गैंगरेप के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई। यह घटना लखीमपुर के ईशानगर थाने की है। लड़की की उम्र 13 साल बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को जेल भेज दिया है। 

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह से बताया कि हत्या से पहले बच्ची के साथ रेप किया गया है। बाद में उसकी हत्या गला घोंट कर की गई थी। हालांकि मीडिया में चल रही जीभ काटने और आंखें फोड़े जानी जैसी बातों का उन्होंने खंडन किया है।

इस मामले में कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर संतोष यादव और संजय गौतम नाम के दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या और 376(D) के तहत सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा उनपर एनएसए के तहत भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को देर शाम लखीमपुर के ईशानगर थाना क्षेत्र में एक 13 साल की दलित युवती का शव बरामद हुआ था। उसके शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए थे। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ बलात्कार और गला घोंट कर हत्या करने की बात सामने आई थी।

खबरों के मुताबिक यह बच्ची घर से खेत जाने की बात कह कर निकली थी लेकिन जब देर शाम तक वापस नही आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बाद में बच्ची का शव गांव के बाहर खेत मे बरामद किया गया था। इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *