Coronavirus Update- पिछले 24 घंटे में मिले 64,553 नए मामले,1007 की मौत,जांच के आंकड़ों का बना नया रिकॉर्ड

भारत सहित में दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी के आंकड़े हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत मे 64,553 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने से 1007 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पिछले सात दिनों से लगातार भारत मे 60,000 से ज्यादा नए केस प्रतिदिन आ रहे हैं। कल कोरोना के 66,999 मामले सामने आए थे।  

इन नए आंकड़ों के आने के बाद देशभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,61,190 हो चुका है। इस महामारी से भारत मे मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 48,040 हो चुका है। एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,61,595 है। सबसे सुखद खबर यह है कि अब तक इस महामारी से लगभग 17 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अगर ठीक हुए लोगों की संख्या की बात करें तो यह 17,51,555 है।

आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.95 फीसदी है। वहीं, 26.88 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,48,728 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *