भारत सहित पूरी दुनिया मे कहर बरपा चुके कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज होने के बाद आज पहली बार कुछ कमी दर्ज की गई है। लगातार पिछले कुछ दिनों से जहां प्रतिदिन 95 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। वहीं पिछले 24 घंटों में मामूली गिरावट के साथ नए संक्रमण के 94,372 दर्ज किए गए।
पिछले 24 घंटों में कुल मौतों की बात करें तो देशभर में कुल 1,114 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के कुल संक्रमण के आंकड़ों को बात करें तो अब यह 47 लाख को पार करते हुए 47,54,357 पर जा पहुंचा है। एक्टिव केसों की कुल संख्या 9,573,175 है। इस महामारी से अब तक कुल 37,02,596 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं अब तक 78,586 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
गौरतलब है कि भारत कुल संक्रमण के मामले में पूरी दुनिया मे दूसरे नंबर पर है। भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका है वहीं ब्राज़ील तीसरे स्थान पर है। लॉकडाउन की पाबंदियों में कमी और लोगों की बढ़ी आवाजाही मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि की मुख्य वजह मानी जा रही है।