राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित लखनऊ में मेट्रो सेवा बहाल कर दी गई है। JEE परीक्षा जारी है, NEET की परीक्षा अगले हफ्ते आयोजित की जानी है और इसके साथ ही सितम्बर में राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालय फाइनल ईयर की परीक्षा के आयोजन को लेकर भी तैयारियों में जुटे हैं। इन सभी ख़बरो के बीच कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना आम जनता एयर सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं।
देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के महलों की बात करें तो लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से देश भर में 90,802 नए लोग संक्रमित हुए। वहीं इस दौरान 1,016 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो गई।
ताज़ा आंकड़ों में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 42 लाख के पार हो गई है। इस खतरनाक वायरस से देश भर में अभी तक 42,04,614 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब यह 71,642 पर पहुंच चुकी है। एक्टिव केसों की कुल संख्या 8,82,542 है एयर अभी तक इस बीमारी से 32,50,429 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (6 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,95,51,507 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,20,362 टेस्ट कल किए गए।