कंगना के बाद मनीष मल्होत्रा पर चल सकता है BMC का बुल्डोजर, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स के दफ्तर पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए BMC ने बुल्डोजर चलवा दिया वहीं कोर्ट ने इस मामले में स्टे लगाते हुए निकाय से जवाब मांगा है। अब इसी बीच एक और बॉलीवुड सेलेब्रिटी पर BMC की नजरें तिरछी दिख रही है।


दरअसल मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 7 सितंबर को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को उनके कार्यालय भवन में कथित रूप से “अनधिकृत परिवर्तन” करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीएमसी ने उनसे सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

बीएमसी की अचानक अवैध निर्माण के खिलाफ लिए एक्शन से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। सोशल मीडिया पर जहां लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे वहीं कई लोगों ने यहां तक लिखा कि अगर बीएमसी इन मामलों में इतनी ही एक्टिव है तो मुम्बई में अतिक्रमण हुआ कैसे और अभी तक कार्रवाई क्यों नही की गई? इससे पहले कोर्ट ने भी कहा था कि अवैध निर्माण रातोंरात नही हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *