कोरोना से लड़ाई में अव्वल है बिहार, प्रतिदिन टेस्ट का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार, रिकवरी रेट 87 फीसदी से ऊपर

कोरोना वायरस से शुरुआती लड़ाई में पिछड़ने की बदनामी झेल चुका बिहार अब कई राज्यों से आगे निकल चुका है। इस राज्य में न सिर्फ नए संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी आई है बल्कि टेस्टिंग में तेजी और रिकवरी दर के आंकड़ों में भी इस राज्य ने कइयों को मात दे दी है।


राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों की बात करें तो राज्य में टेस्टिंग का आंकड़ा आज 1.50 लाख(प्रतिदिन) को पार कर गया है। रिकवरी रेट भी देश के कई अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में पहुंचते हुए अब 87.70 फिसदी पर जा पहुंची है। पिछले 24 घंटे में कुल सैंपल जांच की बात करें तो यह आंकड़ा 1,50,195 पर जा पहुंचा है।


बिहार में कोरोना को अब तक 1,26,411 लोग मात देकर घर वापस लौट चुके हैं।कुल सक्रिय मरीजों की संख्या अब 18,439 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 1,978 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान कुल 1,435 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए। मृतकों की संख्या की बात करें तो राज्य में 24 घंटों के अंदर 13 मरीजों ने इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा दी। मृतकों के कुल आंकड़ा इसके साथ ही अब 741 पर जा पहुंचा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *