169 दिनों बाद दिल्ली में मेट्रो ने पकड़ी रफ़्तार, हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच दौड़ी

कोरोना के चलते देश में पिछले 169 से मेट्रो की रफ़्तार पर ब्रेक लगे हुए थे.  मगर आज सोमवार सुबह 7 बजे से मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है.  दिल्ली के साथ साथ लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है. हालांकि कोलकाता में अभी भी मेट्रो की शुरू नहीं हो पायी है.

आपको बतादें की मेट्रो ओपन करने के फर्स्ट फेज में आज मेट्रो फिलहाल येलो लाइन पर ही दौडे़गी यानि समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर. मेट्रो को चलाने का काम 4-4 घंटो की 2 शिफ्टों में होगा. चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही परिचालन का समय भी बढ़ाया जाएगा। मेट्रो प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है की मेट्रो द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करे ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अतुल कटियार ने कहा कि भीड़ से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने ख़ास इंतज़ाम किये है. हर मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *