अफगानिस्तान के नानगरहार प्रान्त में अफगान सेना के जवानों ने 18 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया। इस कार्रवाई के साथ ही अफगान सेना ने इस इलाके को तालिबान के कब्जे से मुक्त भी करा लिया। इस बात की जानकारी प्रान्त परिषद के प्रमुख अहमद अली हजरत ने दी है।
नानगरहार के जाबित जाहीर काला इलाके में हुए इस मुठभेड़ में कुल 18 आतंकियों के मारे जाने जबकि 13 के घायल होने की जानकारी सामने आई है। वहीं तालिबान की तरफ से इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नही दी गई है।प्रांत गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि भि़ड़ंत के जौरान एक स्थानीय पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हुए हैं।