बलिया जिले के फेफना में हत्या की एक बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना में एक पत्रकार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। पत्रकार के हत्यारे उसके अपने संबंधी बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक पहले से चल रहे विवाद की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस हत्याकांड के बाद स्थानीय थाना अध्यक्ष शशिमौली पांडेय को निलंबित कर दिया गया है और 6 आरोपियों के गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।
इस जघन्य हत्याकांड को सोमवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे फेफना के ग्राम प्रधान पति व परिजनों द्वारा अंजाम दिया गया। इससे पहले हत्यारों ने सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह को अपने घर बुलाया और बाद में हत्या कर दी।इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया ने कहा है कि घटना में लापरवाही बरतने के कारण एसओ फेफना शशिमौली पांडेय को निलंबित कर दिया गया है । बता दे कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग उठायी है ।