अमीर की गाड़ी के नीचे एक बार फिर रौंदी गई गरीब की जान, चेन्नई में 18 साल की लड़की ने गार्ड को कुचला

किसी अमीरजादे द्वारा किसी गरीब को अपनी कार से कुचलने के मामले हमारे देश में अब आम से हो चले है. ऐसा ही मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सामने आया है. चेन्नई की एक पॉश सोसाइटी में 18 साल की एक लड़की ने पार्किंग में सो रहे गॉर्ड को अपनी महंगी गाड़ी से कुचल कर मार दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वाले का नाम डी शिवाप्रकासम (68) है. वह एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी था जिसने 1 हफ्ता पहले ही यहाँ गार्ड के रूप में नौकरी की शुरुआत की थी. रात को जब लोगों को पार्किंग में गार्ड की खून से सनी लाश मिली तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी खंगाले तो उनके होश उड़ गए. पुलिस ने पाया की सोसाइटी में ही शहर के एक जाने-माने बिल्डर की बेटी अपर्णा की गाड़ी के नीचे आकर गॉर्ड की जान गई है.

हैरानी की बात तो ये है की पुलिस ने जब अपर्णा से इस बारे में पूछताछ की तो उसे अंदाजा ही नहीं था की उसकी गाड़ी के नीचे आकर किसी की मौत भी हो चुकी है. सीसीटीवी में पुलिस ने पाया की जब अपर्णा की गाड़ी पार्किंग में घुसी तो उसकी लाइट बंद थी. इसीलिए शायद गॉर्ड लड़की को दिखाई नहीं दिया. एक्सीडेंट से अंजान गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर अपर्णा घर में जाकर भी सो गई.

पुलिस ने इस मामले में लड़की को हिरासत में लेकर धारा 304 ए यानी गैर इरादतन हत्या, धारा 279 यानी लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज़ कर लिया है. लड़की को बेल के बाद तुरंत रिहा भी कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *