पाकिस्तान में शुक्रवार को सरकारी चैनल पाकिस्तान टीवी में काम करने वाली एक युवा पत्रकार और एंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाली पत्रकार का नाम शाहीन था. आपको बतादें की कुछ समय पहले ही शाहीन का तबादला बलूचिस्तान से तुर्बत में हुआ था.
पुलिस के मुताबिक दो हमलावर उनके घर पहुंचे और दरवाज़ा खोलने पर शाहीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. शाहीन को पांच गोलियां लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. शाहीन की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. हत्या पर बलूचिस्तान की सरकार ने गहरा दुख जताया है और भरोसा दिलाया है की जल्द ही शाहीन के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पिछले साल मई में महिला पत्रकार उरूज इकबाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करती थीं। परिवार ने एक स्थानीय नेता पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था।1992 से अब तक पाकिस्तान में 61 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।