केरल के पठानमथिट्टा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. यहाँ एक एम्बुलेंस के ड्राइवर ने ही कोरोना से संक्रमित महिला का बलात्कार कर दिया. बलात्कार के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.
पुलिस से प्रापत जानकारी के अनुसार पठानमथिट्टा जिले में एक ही परिवार की दो महिलाये कोरोना से संक्रमित मिली. केरला में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एम्बुलेंस से ही कोरोना पीड़ित को अस्पताल ले जाने का प्रावधान है. इसके तहत आधी रात को एक एम्बुलेंस दोनों महिलाओं को लेने उनके घर पहुंची और वहाँ से उन्हें एक अस्पताल लेकर पहुंची. मगर अस्पताल में बेड की कमी होने के कारण एक कोरोना संक्रमित महिला को डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा.
दूसरे अस्पताल ले जाते समय ड्राइवर ने एबुलेंस को एक सुनसान जगह पर रोक दिया और महिला के साथ बलात्कार किया. यही नहीं, उसे धमकी भी दी की अगर उसने किसी को बताने की कोशिश की तो वह उसे जान से मार देगा. महिला ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को आप-बीती बताई. मेडिकल जांच करवाने पर इस बात की पुष्टि हो गई की महिला के साथ बलात्कार हुआ है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.