फरीदाबाद पुलिस का एक घिनोना चेहरा. इस घिनोने काम को अंजाम दिया है जब बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने की पुलिस ने. आदर्श नगर थाने के कुछ पुलिसकर्मी देर रात 2 होटलों पर खाना खाने पहुंचे मगर वहां उन्हें खाना न मिलने पर उन्होंने वहां के मालिकों की जमकर पिटाई की.
सारा वाक्या वहाँ खड़े लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. ये घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ पुलिसवाले देर रात होटल में खाना खाने पहुंचे मगर देर हो जाने की वजह से होटल मालिकों ने उन्हें खाना देने में असमर्थता जताई जिससे पुलिस वाले नाराज़ हो गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी.
होटल मालिकों का कहना है की पुलिस वाले उन्हें उसके बाद पीसीआर में बिठाकर थाने ले गए और एक कागज़ पर साइन करवाकर छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने पुलिसवालों पर उनसे पैसा छीनने का आरोप भी लगाया है. हालांकि पुलिस का इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.