उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों और माफियाओ को बिलकुल भी बख्शने के मूड में नज़र नहीं आ रही है. इसी क्रम में प्रयागराज के बाहुबली नेता अतीक अहमद के अवैध सम्पतियों के खिलाफ सरकार ने युद्धस्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है. अलाहबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अतीक अहमद के भांजे द्वारा दो बीघे सरकारी जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को बुलडोज़र चलवाकर ध्वस्त कर दिया.
यही नहीं, पुलिस ने अतीक अहमद की अवैध सम्पतियों को कुर्क करने का काम भी प्रारंभ कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद ने अपनी ज्यादातर अवैध सम्पतियाँ रिश्तेदारों के नाम पर खरीद रखी है.
हाल ही में प्रयागराज स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे सील किया है. यह कोल्ड स्टोरेज भी अतीक अहमद की बेनामी सम्पत्तियों में से एक है. आपको बतादें की आपराधिक मामलों के चलते इस वक़्त अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में बंद है. अभी तक योगी सरकार की इस कार्यवाही पर अतीक अहमद या उनके वकील का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.