दिल्ली का इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है जहाँ यात्री अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवा सकते है. जी हां, और इसका रिजल्ट भी मात्र 4-6 घंटे के भीतर आ जायेगा. शनिवार को ट्रायल के रूप में IGI पर यह मशीने लगाईं गई थी जिससे यात्रियों का टेस्ट किया गया. ट्रायल की कामियाबी के बाद इस सुविधा को आज से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है.
फिलहाल के लिए ये सुविधा केवल टर्मिनल 3 पर ही उपलब्ध होगी. टेस्ट की सुविधा दे रही कम्पनी जेने स्ट्रिंग के चीफ़ आपरेटिंग ऑफ़िसर चेतन कोहली ने एक निजी चैनल को बताया की इस लैब में फिलहाल एक दिन में 3000 कोरोना टेस्ट ही किये जा सकते है मगर जैसे-जैसे एयरपोर्ट पर भीड़ भिड़ेगी, टेस्टिंग का नंबर भी बढ़ाना पड़ेगा. कंपनी का लक्ष्य एक दिन में 15000 टेस्ट तक लेकर जाने का है.
इस टेस्ट के लिए यात्रियों को 5000 रूपए देने होंगे. टेस्ट की ये सुविधा फिलहाल कनेक्टिंग फ्लाइट्स वाले यात्रियों के लिए ही उपलब्ध है. इस टेस्ट का रिजल्ट आने में 4-6 घंटे लगेंगे. इस दौरान यात्रियों के ठहरने के लिए विशेष लाउंज का भी इंतज़ाम किया गया है जिसमें कोरोना वायरस से जुड़े सभी नियमो का कड़ाई से पालन होगा.