उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतर्गत एक तरफ जहाँ छठे चरण का मतदान चल रहा था वहीँ दूसरी तरफ़ बाबा विश्वनाथ की नगरी और पूर्वांचल के गढ़ सिल्की नगर बनारस में बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद माँगा जा रहा था। आज का यह दिन इसलिए भी चुना गया क्यूंकि एक तो चुनाव आसपास के जिलों में हो रहे थे और अपनी ताक़त दिखा कर या जनसमर्थन का धौंस जमा कर मतदाताओं को प्रभावित करने की योजना थी वही दूसरी तरफ शनिवार के दिन बाबा विश्वनाथ के साथ काल भैरव का आशीर्वाद फ्री में मिल रहा था।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में प्रधानमंत्री मोदी
आज बनारस में सभी दलों के नेताओं में जो एक बात कॉमन रही वह है बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनका सर झुकाना। इस कड़ी में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा के मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने 51 लीटर दूध के साथ अन्य सामग्रियों से बाबा का अभिषेक कराया। इसके बाद वह बनारस के रखवाले बाबा काल भैरव के मंदिर तक अपने रोड शो के काफिले के साथ पहुंचे। खास बात यह है कि मोदी ने अपने रोड शो की शुरुआत मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की थी । मोदी के लोकसभा में जनता ने भी उनका जोरदार अभिनन्दन किया। जगह जगह ढोल नगाड़े और उत्साह से भरे हर धर्म और जाति के कार्यकर्ताओं में अपने सांसद और प्रधानमंत्री की एक झलक पाने की होड़ लगी थी। हर घर के ऊपर से महिलाएं फूल बरसाने में लगीं थी। कुल मिलकर बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर रोड शो तक और जौनपुर से लेकर बनारस के टाउन हॉल तक प्रधानमंत्री का आज का शो सुपरहिट रहा। अभी प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट के 11 मंत्रियों के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिन और बनारस में हैं। अब देखना है उनके और मंत्रियों के साथ अध्यक्ष के होने का कितना फायदा यहाँ भाजपा को मिलता है।

अब बात #काम_बोलता_है वाले अखिलेश भैया और आलू की फैक्ट्री लगाने वाले राहुल भैया के साथ विकास की चाभी डिंपल भाभी की। भैया आज भाभी के साथ युवा देवर को लेकर धूल और कार्यकर्ताओं से भरी सड़क पर निकले। यहाँ मोदी के सुपरहिट रोड शो के बाद भीड़ देख सब गदगद थे लेकिन इससे पहले हुए जनसभा में उन्होंने मोदी और अपनी बुआ बहन मायावती पर जम कर हमला बोला। इसके बाद दोपहर से शाम तक के रोड शो में फूल,धुल और जूते -चप्पलों से गुजरते हुए जब वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे तो बिजली चली गई। इसके बावजूद उन्होने दर्शन कर बाबा से अपने जीत की अर्जी लगाई।अब देखना है बाबा कितना आशीर्वाद देते हैं और किसको देते हैं? अब बात ऊपर लिखे जूते चप्पल कि चुकी लेखक बनारस का है और ढेरों सूत्र वहां से हैं इसलिए इस खबर कि जिम्मेदारी न लेते हुए मै लिख रहा हूँ कि आज काफिले पर जूते चप्पल भी खूब बरसे हैं। अब बाकी बाबा जानें क्या सच है। इतना तो तय है कि आज पति पत्नी और वो के इस रोड शो में भीड़ खूब दिखी।

अब कहानी को विराम देते हुए यह बताना आवश्यक है कि भीड़ तो मायावती,मोदी और अखिलेश-राहुल तीनों की रैलियों में आई लेकिन यह भीड़ वोट किसे देगी और नतीजे क्या आयेंगे यह तो 11 मार्च को पता चलेगा। इस मेगा शो और बाबा से आशीर्वाद लेने की होड़ के बीच एक खबर यह भी थी की आज ही एक तरफ बाबा गोरखनाथ और बाग़ी बलिया की पावन भूमि के अलावा पांच अन्य जिलों में बम्पर मतदान हुआ। यूपी के अलावा आज मणिपुर में भी पहले चरण में 38 सीटों के लिए वोट डाले गए। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सातवें और अंतिम चरण में 8 मार्च को मतदान होना है। अब तो बस बाबा की महिमा देखनी है की बनारस में किसे आशीर्वाद मिलता है और किसे चरणामृत लेकिन हाँ एक और जरुरी बात भीड़ और बाबा के अलावा जो बनारस की खासियत है वह है यहाँ की सिल्क की साडी जो हाथ में आते ही फिसल जाती है। ठीक ऐसे ही यहाँ के मतदाता भी हैं शो देखने आये हैं। जरुरी नहीं वोट डालने भी आयेंगे। और वोट डालने आ भी गए तो यह एकदम निश्चित नहीं है कि किसके पक्ष में जायेंगे, इसलिए तब तक इंतजार कीजिये और आखिरी चरण के मजे लीजिये बाकी होली से पहले सब साफ़ हो जायेगा। बिलकुल जंगाली रंग की तरह तब तक बस याद रखें पहले मतदान बाद में जलपान।
#बवाल