महाराष्ट्र सरकार एक के बाद एक मुद्दों पर लगातार घिरती जा रही है। सुशांत केस में जांच पर उठे सवाल से लेकर बिहार पुलिस के एसपी को क्वारंटाइन करने तक, कंगना रनौत के बारे में अपशब्द कहने से लेकर उनके ऑफिस पर जेसीबी चलाने तक महाराष्ट्र सरकार के सारे दांव अभी तक उल्टे पड़े हैं।
इन मुद्दों पर न सिर्फ सरकार की जम कर आलोचना हुई बल्कि साख को भी गंभीर झटका लगा है। इन कार्रवाइयों को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। अब इन मुद्दों के बीच एक और ऐसा ही विवाद सामने आया है जिसमे एक कार्टून शेयर करने की वजह से शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक रिटायर्ड नेवी ऑफिसर से मारपीट की थी। इस मामले में शिवसेना कार्यकर्ताओं को जमानत देने पर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए हैं।
नेवी ऑफिसर से मारपीट के मामले में अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अहम बयान दिया है। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कपिल मिश्रा ने लिखा कि,” ठाकरे इस कार्टून से चिढ़ता हैं , इस कार्टून को शेयर करने के लिए नेवी अफसर पर हमला किया।” इसके साथ ही उन्होंने एक कार्टून भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि कांदिवली पूर्व के ठाकुर कॉम्प्लेक्स की वसंत प्राइड को-ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा के साथ कुछ शिवसैनिकों ने महज इसलिए मारपीट की घटना को अंजाम दिया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे से संबंधित एक कार्टून पोस्ट किया था।