महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात और शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मुंबई से 98 किलोमीटर उत्तर में शनिवार सुबह 6:36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 आंकी गई है.
इससे पहले नासिक में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इनकी तीव्रता 4 आंकी गई थी. गनीमत यह रही की अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की खबर नहीं आयी है. नासिक में तो देर रात भूकंप आने के बाद डर के मारे लोग घर से बाहर निकल गए थे. आपको बतादें की महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है