जम्मू कश्मीर के 2 जिलों में 4G सेवा बहाल, ट्रायल के रूप में की गई शुरू

धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार 4G सेवा बहाल की गई है. रविवार रात 9 बजे से ये सेवा शुरू की गई है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ये सेवा फिलहाल 2 जिले उधमपुर और गांदरबल में ही प्रारंभ की है. दोनों जिले जम्मू में आते है. बाकि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 2G इंटरनेट की स्पीड ही बरकरार रहेगी.

आधिकारिक बयान के अनुसार, फिलहाल 2 जिलों में ही ट्रायल के रूप में 4G सेवा बहाल की गई है. समय- समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी. अगर सब कुछ सही रहता है तो इससे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल ये सुविधा 8 सितम्बर तक जारी रहेगी.

पिछले साल अगस्त में जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटने से ठीक एक दिन पहले सरकार ने सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दी थी. मगर इस साल जनवरी में सरकार ने ब्रॉडबैंड सेवा और 2G सेवा को फिर से बहाल कर दिया था.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट की सुविधा को फिर से शुरू करने की समीक्षा करने को कहा था. जम्मू-कश्मीर में 4G सेवाओं को शुरू करने को लेकर फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स नाम की संस्था की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *