बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सुंदर लाल अस्पताल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने मरीज की किडनी भी निकाल ली है। यह सारा आरोप मरीज के परिजनों ने उस घटना के बाद लगाया है जिसमे कोरोना संक्रमित एक मरीज पहले रहस्यमय ढंग से अस्पताल से गायब हुए और बाद में उसकी लाश अस्पताल से सटे नाले से बरामद की गई।